Best 30 Happy Holi Wishes, Status, Quotes Images in Hindi 2021
Best 30 Happy Holi Wishes 2021 Hindi and Images : भारत में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च 2021 को है और रंग वाली होली 29 मार्च 2021 सोमवार को खेली जाएगी। होलिका दहन को छोटी होली कहा जाता है। होली रंगों का त्योहार है और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।
Best 30 Happy Holi Wishes
होली देश और दुनिया सभी जगहों पर धूम से मनाई जाती है। कहीं तो थोड़ा नजाकत के साथ लोग सिर्फ अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हैं। तो कहीं जरा देशी अंदाज में बडे बड़े ड्रमों में पानी भरकर लोगों को सीधे उसमें ही डुबकी लगवा दी जाती है। होली एक दूसरे को रंग लगाने, गले मिलने यानि गिले-शिकवे मिटाने का त्योहार है।
होली पर सभी लोग एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। ऐसे में आप क्यों पीछे रहें, तो अपने खास लोगों को जमकर अपने परिवार वालों और दोस्तों को Share शेयर करें ये Latest होली Wishes.
Best 30 Happy Holi Wishes, Status, Quotes Images in Hindi 2021
(1)
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
मोबाइल के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
आपको होली का राम-राम भेजा है।
Happy Holi
(2)
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक!
(3)
आज मनाना है होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसाओ सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार !!
Happy Holi
(4)
बारिश हो रंग का,
ख़ुशी और उमंग का,
होली मनाये कुछ इस तरह,
साथ छूटे न अपनों के संग का
Happy Holi
(5)
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है!
बस इसीलिए खास है होली!!
Happy Holi
(6)
रंगों के त्यौहार में,
सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार !!
Happy Holi
(7)
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई कह न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
“हेप्पी होली”
(8)
हमारी तरफ से होली की
बधाई करें स्वीकार,
खूब धूमधाम से मनाये,
रंगों का ये त्यौहार.
शुभ होली!!
(9)
रंगों की फुहार,
गालों पर गुलाल,
अपनों का प्यार,
दोस्तों यहीं हैं होली का त्यौहार!
Happy Holi
Best 30 Happy Holi Wishes, Status, Quotes Images in Hindi 2021
(10)
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी,
करके मीठी भेंट!
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
(11)
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार!
(12)
होली का मौसम है निराला,
चेहरे पर लगा दो रंग काला.
होली की शुभकामनाएं!
(13)
खुशियां हैं अपार,
उड़े रंग गुलाल रिश्ता रहे बरकरार,
कभी न रहे मलाल होली की शुभकामनाएं,
हैप्पी होली माय डियर!
(14)
राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
होली की बधाई!
(15)
रंगों तुम और रंगू मैं,
रंग दे सारा ये जहाँ,
बस हँसे और गले लगें!
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो!
(16)
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में!!
Happy Holi
(17)
चेहरे पर मुस्कान लाता हैं होली
दिल को दिल के करीब लाता हैं होली,
भेद-भाव मिटाकर सबको गले लगाता है होली,
सोचो कितना प्यारा कितना न्यारा है ये होली!
Happy Holi
(18)
रंग बरसे भीगे, चुनर वाली रंग बरसे..
सोने की थाली में जोना परोसा
सोने की थाली में,
सोने की थाली में जोना परोसा…
खाये गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे!
होली है!
होली मुबारक!!
(19)
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा
Happy Holi
Best 30 Happy Holi Wishes, Status, Quotes Images in Hindi 2021
(20)
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
Happy Holi
(21)
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है!
Happy Holi
(22)
होली का ये है पावन त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
सुख के रंगो की हो बौछार
धन-समृद्धि आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार!
Happy Holi
(23)
I WISH A HAPPY HOLI
TO EVERYONE LET THE COLORS OF HOLI
FILL YOURS HEART WITH
PEACE AND LOVE.
(24)
खुशियों से ना हो कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाइश अधूरी
रंगों से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली मुबारक!
(25)
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
होली मुबारक!
(27)
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे!
Happy Holi
(27)
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है!
हैप्पी होली!!
(28)
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियो से भर जाऐ आपकी झोली
आप सभी को मेरी तरफ से
Happy Holi
(29)
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो ऐसा अपना त्यौहार हो
Happy Holi
(30)
चेहरे को लाल-नीला-पीला कर दो,
फिर होली की शुभकामनाएं दो.
Happy Holi
दोस्तों! ये लेख Best 30 Happy Holi Wishes आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article आपको अच्छा लगा तो आप इस Wishes को अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ Social media पर Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें Email भी कर सकते हैं। आप हमारे Facebook और Instagram पर भी जुड़ सकते हैं… धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:-
51 Best The Truth of life Quotes in hindi- जिंदगी से जुड़ी सच्ची बातें
Believe in yourself stories in hindi – खुद पर यकीन रखें
Motivational hindi story about positivity – आगे बढ़ना हैं तो हमेशा सीखते रहें
30 Attitude Shayari in hindi Image Status for Boys
Top 50 गर्ल स्टेटस – Attitude Status in Hindi For Girl with Image
5 Golden rules of Goal setting: लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीवन में उतारें ये 5 नियम
40 Best Life Quotes Images in hindi | जो आपके सोचने का नजरिया बदल देगी